panchyatiraj by- election process start.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:57 pm
Location
Advertisement

पंचायती राज उप चुनावों की तैयारियां शुरू

khaskhabar.com : गुरुवार, 17 नवम्बर 2016 7:08 PM (IST)
पंचायती राज उप चुनावों की तैयारियां शुरू
मंडी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, पंचायत मंडी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए उप-निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी है । निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार रिक्त पदों के उप चुनाव के लिए 25, 26 तथा 28 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 29 नवम्बर को की जाएंगी, जबकि उम्मीदवार पहली दिसम्बर, 2016 को सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापस ले सकते हैं तथा उसी दिन 3 बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे। मतदान 11 दिसम्बर प्रात: 7 बजे से सायं 3 बजे तक होगा। वार्ड सदस्य तथा उप-प्रधान के मतों की गणना चुनाव सम्पन्न होने के तुरन्त बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी, जबकि पंचायत समिति सदस्यों के मतों की गणना 12 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे संबंधित खंड मुख्यालय में की जायेगी।

यह भी पढ़े : शादी की शहनाई में बजी पीएम मोदी की धुन, थिरक रहे लोग
यह भी पढ़े : बाजार में फेंक गया 500 और 1000 के नोट, उठा ले गए लोग

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement