panchkula news : Agarwal yuvak-yuvati parichay sammelan of Northern India will be historic : Bajrang Garg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:06 pm
Location
Advertisement

ऐतिहासिक होगा उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन : बजरंग गर्ग

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 अक्टूबर 2018 4:31 PM (IST)
ऐतिहासिक होगा उत्तरी भारत का अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन : बजरंग गर्ग
पंचकूला। अग्रवाल विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक सेक्टर 21 पंचकूला में अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 4 नवंबर 2018 को पंचकुला में उत्तरी भारत के होने वाले अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को भव्य रूप से आयोजित करने पर विचार किया गया।

अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन के माध्यम से दो परिवारों में एक ही मंच पर रिश्ते होने में आसानी होती है, जबकि लड़का व लड़की का रिश्ता कराने के लिए माता-पिता को अपने शहर के अलावा अलग-अलग जिले व राज्यों में आना-जाना पड़ता है, जबकि परिचय सम्मेलन के माध्यम से एक ही मंच पर दोनों परिवारों का पूरा परिचय संस्था के पास उपलब्ध होता है। परिचय सम्मेलन के कारण फिजूल खर्चों पर रोक लगती है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि परिचय सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल, यूपी, उत्तरांचल के अलावा अन्य राज्यों के युवक-युवती परिवार सहित भाग लेंगे। इस परिचय सम्मेलन में लगभग 1000 से ज्यादा युवक-युवती परिवार सहित भाग लेंगे। युवक-युवतियों के पूरे परिचय वाली किताब का भी विमोचन सम्मेलन में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास व तरक्की में अहम भूमिका वैश्य समाज की है। जिन्होंने राष्ट्र व जनता के हित में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, गौशाला, धर्मशाला, मंदिर, स्कूल, प्याऊ आदि संस्थाएं देश के गांव व शहरों में बना कर सेवा कार्यों में जुड़ा हुआ है। इतना ही नहीं केंद्र व प्रदेश की सरकार को चलाने में व देश में विकास कार्यों के लिए भी सबसे ज्यादा टैक्स राजस्व के रूप में सरकार को देकर पूरा सहयोग कर रहा है, मगर जो सहयोग केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से वैश्य समाज को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement