Panchayati Raj General Election 2020: 84.11 percent Divyang voters of 4 Panchayat Samitis voted with enthusiasm-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:40 am
Location
Advertisement

पंचायतीराज आम चुनाव 2020: 4 पंचायत समितियों के 84.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया उत्साह से मतदान

khaskhabar.com : रविवार, 19 जनवरी 2020 8:06 PM (IST)
पंचायतीराज आम चुनाव 2020: 4 पंचायत समितियों के 84.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने किया उत्साह से मतदान
जयपुर। डूंगरपुर जिले में पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में हौसलों के आगे निःशक्तता पस्त होते देखी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी डूंगरपुर आलोक रंजन के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई विशेष व्यवस्थाओं की बदौलत जिले की 4 पंचायत समितियों में संपादित हुए प्रथम चरण के दौरान दिव्यांग मतदाताओं का कुल 84.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी रंजन के निर्देशन में जिला प्रशासन के द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए की गई वाहन, व्हील चेयर एवं सहयोगी की व्यवस्थाओं ने दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए प्रेरित किया तथा दिव्यांग मतदाताओं ने भी गांवो की सरकार चुननें मे पर्याप्त रूचि दिखाई।

जिलेभर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में 353 ग्राम पंचायतों में 6 हजार 313 दिव्यांग मतदाता दर्ज हैं। इसमें से पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण में 4 पंचायत समितियों डूंगरपुर, सागवाड़ा, बिछीवाड़ा एवं सीमलवाड़ा में कुल 2 हजार 783 दिव्यांग मतदाताओं में से 2 हजार 341 मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र में अपनी अहम भागीदारी निभाई है।

आंकड़ा प्रकोष्ठ प्रभारी सुनिल डामोर ने बताया कि प्रथम चरण में सर्वाधिक 92.70 प्रतिशत पंचायत समिति बिछीवाड़ा में दर्ज किया गया वहीं पंचायत समिति डूंगरपुर में 82.42, सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 88.47 एवं सीमलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 70.94 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बिछीवाड़ा पंचायत समिति के कुल 575 दिव्यांग मतदाताओं में से 533 दिव्यांग मतदाताओं ने अपनेे मताधिकार उपयोग किया। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र डूंगरपुर में 620 में से 511, सागवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 972 में से 860 एवं पंचायत समिति क्षेत्र सीमलवाड़ा में 616 में से 437 दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement