Panchayat General Election 2020: Enrollment will be done in 83 Gram Panchayats of Viratnagar, Jhotwara and Pavta-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:30 am
Location
Advertisement

पंचायत आम चुनाव 2020: विराटनगर, झोटवाड़ा तथा पावटा की 83 ग्राम पंचायतों में होगा नामांकन

khaskhabar.com : रविवार, 19 जनवरी 2020 9:19 PM (IST)
पंचायत आम चुनाव 2020: विराटनगर, झोटवाड़ा तथा पावटा की 83 ग्राम पंचायतों में होगा नामांकन
जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत तीसरे चरण में जयपुर जिले की 3 पंचायत समितियों विराटनगर, झोटवाड़ा तथा पावटा में होने वाले पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को होगी। तीसरे चरण में उक्त तीनों पंचायत समितियों की कुल 83 ग्राम पंचायतों में पंच एवं सरपंच के चुनाव होने हैं।

ग्राम पंचायतों पर नामांकन प्रक्रिया के लिए रविवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन महिला महाविद्यालय से रिटर्निंग अधिकारियों तथा पीओ-प्रथम की रवानगी हुई। तीसरे चरण के लिए विराटनगर पंचायत समिति की 32, झोटवाड़ा की 19 तथा पावटा की 32 ग्राम पंचायतों में नामांकन होगा।

इन पंचायत समिति क्षेत्रों में पंच एवं सरपंच पद के लिए सोमवार 20 जनवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के सम्मुख नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे से शुरू होगी तथा दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण के लिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा तथा चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement