Panchayat empowerment award will be given to excellent institutions: Virendra Kanwar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:28 pm
Location
Advertisement

उत्कृष्ट संस्थानों को मिलेंगे पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार : वीरेन्द्र कंवर

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 3:57 PM (IST)
उत्कृष्ट संस्थानों को मिलेंगे पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार : वीरेन्द्र कंवर
शिमला । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश की उत्कृष्ट कार्य करने वाली एक जिला परिषद, दो पंचायत समितियों तथा 3 ग्राम पंचायतों को 24 अप्रैल, 2018 को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के जब्बलपुर में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय समारोह में भारत सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिला परिषदों की श्रेणी में जिला परिषद बिलासपुर, पंचायत समितियों की श्रेणी में पंचायत समिति चौंतड़ा जिला मण्डी तथा जुब्बल कोटखाई जिला शिमला और ग्राम पंचायतों की श्रेणी में चम्बा जिले की ग्राम पंचायत कस्बा ककीरा, शिमला जिले की धमून तथा कुल्लू जिले की बलगाड़ को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त, मशोबरा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत धमून को नाना देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पुरस्कार के तौर पर इन पंचायतों को प्रशस्तिपत्र के साथ-साथ धनराशि भी प्रदान की जाएगी। जिला परिषद को 50 लाख, पंचायत समितियों को प्रत्येक को 25 लाख प्रति पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायतों को 8 लाख रूपये प्रति ग्राम पंचायत धनराशि दी जाएगी।
वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि इन पंचायतों को यह पुरस्कार स्वच्छता, नागरिक सेवाओं, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबन्धन, समाज के कमजोर वर्गों की सहायता इत्यादि क्षेत्रों में बेहतर काम करने के लिए प्रदान किये जा रहे हैं। पंचायतों का चयन प्रथम स्तर पर इल्कट्रोनिक माध्यम से अंकों की गणना के आधार पर किया गया था। उसके पश्चात राज्य स्तरीय तथा केन्द्र स्तरीय समितियों द्वारा इन पंचायतों का मौके पर निरीक्षण करके आंकलन किया गया।

वीरन्द्र कवंर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाली उपरोक्त पंचायतों के प्रतिनिधियों तथा नागरिकों को बधाई देते हुए आशा की कि इन पंचायतों की यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य पंचायतां के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement