Panchayat elections -2020: names of people living in the same house in different panchayats, complaint to collector-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:57 am
Location
Advertisement

पंचायत चुनाव-2020: एक ही घर में रहने वालों के नाम अलग-अलग पंचायतों में, कलक्टर से शिकायत

khaskhabar.com : शुक्रवार, 10 जनवरी 2020 4:16 PM (IST)
पंचायत चुनाव-2020: एक ही घर में रहने वालों के नाम अलग-अलग पंचायतों में, कलक्टर से शिकायत
सैयद हबीब
उदयपुर।
पंचायती राज चुनावों के मद्देनजर गांवों में सर्दी पर सियासी हवा असर कर रही है। पंच व सरपंच के प्रत्याशी तेज सर्दी में भी मतदाताओं से घर-घर संपर्क में लगे हुए हैं। इस बीच कई मुद्दे निकलकर सामने आ रहे हैं। उदयपुर जिले की भोइयो की पचाली, बेड़वास और मटून पंचायत में मतदाता सूची को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आवाज उठाई है।


उदयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा विधायक फूलचंद मीणा शुक्रवार को कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्री पर पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि भोइयो की पचाली के 350 वोट बेड़वास में जोड़ दिए। यहां ऐसे भी उदाहरण है कि एक ही घर में रहने वाले सदस्यों के नाम अलग-अलग पंचायतों की मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि ऐसा कांग्रेस सरकार के इशारा पर किया जा रहा है ताकि उनकी पार्टी के प्रत्याशियों को लाभ पहुंच सके। उनका यह भी आरोप है कि कर्मचारियों व अधिकारियों को कोटड़ा ट्रांसफर का डर बताकर मतदाता सूची में रातों रात बदलाव किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement