Pakistan opens Its Airspace, closed since Balakot Strike by India-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:07 am
Location
Advertisement

आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला रास्ता

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 जुलाई 2019 09:53 AM (IST)
आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए खोला रास्ता
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) ने फरवरी से जून करीब 5 महीने तक अपना एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद रखने के बाद मंगलवार को उसे सभी एयरलाइंस के लिए पूरी तरह से खोलने की घोषणा कर दी। बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) के बाद से यह एयरस्पेस बंद था। पिछले दिनों पाकिस्तान ने कहा था कि जब तक भारत (India) अग्रिम पोस्ट से अपने लड़ाकू विमानों को नहीं हटाएगा तब तक वह एयरस्पेस को नहीं खोलेगा।

माना जा रहा है कि लगातार बढ़ रहे आर्थिक नुकसान के कारण पाकिस्तान ने एयरस्पेस खोलने का फैसला किया है। उसे 5 महीने में अरबों रुपए की चपत लग चुकी है। पाकिस्तान ने भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12:38 बजे से पायलटों के लिए एयरस्पेस से नहीं उडऩे का आदेश वापस ले लिया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब भारतीय एयरलाइंस पाकिस्तान एयरस्पेस के जरिए अपना परिचालन शुरू कर सकती है। पाकिस्तान के रास्ते उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने से एयर इंडिया को भी 491 करोड़ रुपए का भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement