Pakistan Citizens Caught By Kutch Border, Learn Full Case Here-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:42 am
Location
Advertisement

कच्छ बॉर्डर से पाकिस्तान नागरिक को पकड़ा, यहां जानें पूरा मामला

khaskhabar.com : बुधवार, 06 मार्च 2019 2:38 PM (IST)
कच्छ बॉर्डर से पाकिस्तान नागरिक को पकड़ा, यहां जानें पूरा मामला
कच्छ। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मध्यनजर गुजरात में बीएसएफ ने कच्छ बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक को दबोच लिया है। अब उससे बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगे हैं।
सुरक्षा बल के अधिकारी उसके भारत में घुसपैठ करने के उद्देश्य का पता लगा रहे हैं। बीएसएफ ने संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक को उस समय गिरफ्तार किया गया। संदिग्ध नागरिक कच्छ के खावड़ा में पिलर नंबर 1050 के पास दिखाई दिया। यह वह इलाका है, जहां पर फेन्सिंग नहीं है। इसी वजह से संदिग्ध नागरिक वहीं से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया था।
बीएसएफ उसे गिरफ्तार कर अपनी पोस्ट पर ले जाया गया। वहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। सूचना मिलने पर बीएसएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। अभी तक यह पता नहीं चल सका कि उस संदिग्ध के पास से कुछ मिला है या नहीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement