Paintings devoted to mother on Mothers Day Evening-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:12 pm
Location
Advertisement

मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बनाई पेंटिंग्स मां को समर्पित

khaskhabar.com : शनिवार, 13 मई 2017 11:49 PM (IST)
मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बनाई पेंटिंग्स मां को समर्पित
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर युवा कलाकारों ने पेंटिंग बनाकर अपनी मां को समर्पित की। उन्होंने पेंटिंग में मां के महत्व को दर्शाया है। पेंटिंग में एक बच्चे को मां की गोद में इस तरह दिखाया गया है, जैसे उस मां के लिए उसका बच्चा सबसे बड़ा तोहफा हो। मां के लिए बनाई गई पेंटिंग देखकर वहां मौजूद लोगों के दिल को छू गई, मन भाव विभोर हो गया। कहा जाता है कि दुनिया में मां से बढ़ कर किसी के लिए कुछ भी अहम नहीं है। अपने बच्चों के लिए मां उसकी पहली गुरु होती है। मां समाज में चलने के लिए एक नई जिंदगी की राह आसान करती है। जब सारी दुनिया सो जाती है तो एक मां अपने बच्चे की एक आहट पर उठ कर बैठ जाती है, उसे गले से लगाकर तब तक थपथपी देती है, जब तक उसका बच्चा आराम से सो नहीं जाता। नौ महीने अपनी कोख में रखने वाली मां उस बच्चे के लिए कितनी अहम होगी, इसका अंदाजा उस मां से बेहतर कोई नहीं बता सकता।यही वजह है कि दुनियाभर में मां के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। भारत में मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे का इतिहास लगभग 400 वर्ष पुराना है। बताया जाता है की प्राचीन ग्रीक और रोमन इतिहास में मदर्स डे मनाया जाता था। कहा जाता है की 1912 में एना जार्विस ने सेकेंड संडे इन मे और मदर डे को ट्रेडमार्क बनाया और मदर डे इंटरनेशनल एसोसिएशन का सृजन किया। मदर्स डे के मौके पर भारत में अलग अलग जगहों पर कई आयोजन कर उन्हें सम्मानित किए जाने का रिवाज है। इस दिन बच्चे अपनी मां के लिए पेंटिंग बनाते है तो कई जगह उन्हें सम्मानित किया जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement