Over 7,3074 LPG connections provided in Himachal-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:14 am
Location
Advertisement

हिमाचल में बांटे गए 7,3074 एलपीजी कनेक्शन

khaskhabar.com : रविवार, 26 अगस्त 2018 10:24 AM (IST)
हिमाचल में बांटे गए 7,3074 एलपीजी कनेक्शन
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत प्रदेश में रसोई गैस (एलपीजी) के 7,304 कनेक्शन बांटे गए हैं और 2019 तक राज्य में सभी पात्र परिवारों को एलपीजी के कनेक्शन दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन आयुष्मान भारत से प्रदेश में 22 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 94 फीसदी आंकड़े अपलोड कर दिए गए हैं और राज्य का इस मामले में देश में सातवां स्थान है।

ठाकुर ने कहा कि गांवों को विद्युतीकृत कर दिया गया है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- सौभाग्य के तहत 13,156 बिजली के कनेक्शन में से 6,101 कनेक्शन दिए जा चुके हैं और बाकी अक्टूबर के अंत तक दिए जाएंगे।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement