Operation Prabal Prahar, 225 smugglers arrested in Sirsa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:40 am
Location
Advertisement

ऑपरेशन प्रबल प्रहार, सिरसा में 225 तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 29 जुलाई 2018 3:56 PM (IST)
ऑपरेशन प्रबल प्रहार, सिरसा में  225 तस्कर गिरफ्तार
चंडीगढ़ । हरियाणा पुलिस महानिदेशक बीएस संधू द्वारा अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देशों की अनुपालना में, सिरसा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘प्रबल प्रहार’ के तहत पिछले 3 महीनों की अवधि के दौरान 134 अभियोग दर्ज कर 225 लोगों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में रविवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आप्रेशन प्रबल प्रहार में जिला की जनता का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। अब तक की तीन महीने की अवधि के दौरान जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान सैंकड़ो तस्करों को काबू कर भारी मात्रा में करोड़ो रुपये के नशीले पदार्थो की बरामदगी की है। पुलिस ने पकड़े गये लोगो के कब्ज़े से 13 किलो 843 ग्राम अफीम, 3 किलो 514 ग्राम 71 मिली ग्राम हेरोइन, 1468 किलो 940 ग्राम चूरा पोस्त व डोडा पोस्त, 20 किलो 225 ग्राम गांजा, 1,54,448 प्रतिबंधित नशीली गोलीया व 265 बोतल नशीली प्रतिबंधित दवाई व 596 नशीलें इन्जैक्शन बरामद किये गये है।
पुलिस 26 अप्रैल से जि़ले में विशेष अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करो पर शिंकजा कस रही है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement