Opening of Heart Center at Gurudrams Civil Hospital-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 4:53 pm
Location
Advertisement

गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में हार्ट सैंटर का लोकार्पण

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 10:15 PM (IST)
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में हार्ट सैंटर का लोकार्पण
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम के सैक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में हार्ट सैंटर का लोकार्पण किया। यह सैंटर पीपीपी मॉडल पर विकसित की गई है, जिसमें खुले बाजार तथा प्राइवेट अस्पतालों की अपेक्षा बहुत ही कम दरों पर लोगों को एंज्योप्लास्टी, एंज्योग्राफी, पेसमेकर इंप्लानटेशन आदि ह्दय रोग के इलाज से संबंधित सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। यह सैंटर नागरिक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बनाई गई है जहां मरीजों के लिए आईसीयू, जनरल वार्ड सहित कई प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई है। इस सैंटर का संचालन मैडिट्रिना हॉस्पीटल्स द्वारा किया जाएगा।

इस सैंटर में हार्ट संबंधी बीमारियों का वाजिब दरों पर इलाज किया जाएगा। यहां ईलाज के लिए आने वाले मरीजों की ओपीडी की फीस मात्र 116 रूपये रखी गई है, जबकि इको 982रूपये, टीएमटी टैस्ट 326 रूपये तथा कोरोनरी एंज्योग्राफी 3519 रूपये है जोकि बाजार में वसूले जाने वाली राशि से काफी कम है। इस सैंटर में सिंगल स्टेंट के साथ बैलून कोरोनरी एंजियोप्लास्टी 48,289 रूपये की वाजिब दरों पर की जाएगी। बीपीएल परिवारों के मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सैक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement