Opening of a musical evening sunshine a musical evening-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:30 pm
Location
Advertisement

शरदोत्सव एक संगीतमयी सुरमयी शाम के फ्लेक्स का लोकार्पण

khaskhabar.com : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018 9:40 PM (IST)
शरदोत्सव एक संगीतमयी सुरमयी शाम के फ्लेक्स का लोकार्पण
बीकानेर । संगीत की सुरमयी शाम के फ्लेक्ष का लोकार्पण आज रविन्द्र रंगमंच पर संगीत के पुरोधा, श्री संगीत भारती के निदेशक डॉ.मुरारी शर्मा, सखा संगम के अध्यक्ष एन.डी.रंगा, चन्द्रशेखर जोशी, शब्दरंग के राजाराम स्वर्णकार, मुक्ति के राजेन्द्र जोशी, जन जीवन के डॉ.एम.एल.व्यास, डॉ.एस.एन.हर्ष, डॉ.बसंती हर्ष, वरिष्ठ रंगकर्मी बी.एल.नवीन, व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी, पत्रकार मोहन थानवी, कवयित्री डॉ. संजू श्रीमाली, पद्मा क्लासेज के रवि मंडिया, स्वागताध्य


क्ष रितेश अरोडा, कवि अजितराज, समाजसेवी ऋषिकुमार अग्रवाल, दातेन्द्र सैनी आदि ने किया।
युग भारती एवं जनता सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “शरदोत्सव” एक सुरमयी शाम रविवार 7 जनवरी सायं 5.00 बजे रविन्द्र रंगमंच पर आयोजित किया गया है । युग भारती के अध्यक्ष मुनीन्द्र अग्निहोत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जल संसाधन, नदी विकास, गंगा संरक्षण और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विशिष्ठ अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम बीकानेर के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक सुधांशुमोहन मिश्र “आलोक”, उध्योगपति कुंजबिहारी गुप्ता, रामरतन धारणिया होंगे।


अध्यक्षता पद्मा क्लासेज बीकानेर की संरक्षिका पद्मा चौधरी करेंगी स्वागत समिति प्रभारी मनीष जाजडा ने बताया कि दिल्ली से जाने-माने साहित्यकार, गायक, सम्पादक किशोर श्रीवास्तव, समाचार वाचिका, एंकर विपनेश माथुर, मुम्बई से टी.वी.सीरियल पोरस की गायिका गुल सक्सेना इस शाम को सुरम्यी बनाने आ रहे हैं ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement