Open courts in Baval, many villages will benefit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:35 am
Location
Advertisement

बावल में खुला कोर्ट, कई गांवों को लाभ मिलेगा

khaskhabar.com : शनिवार, 06 मई 2017 10:15 PM (IST)
बावल में खुला कोर्ट, कई गांवों को लाभ मिलेगा
रेवाड़ी। न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट एवं प्रशासनिक न्यायाधीश सैशन डिवीजन रेवाड़ी सुरिन्द्र गुप्ता ने आज बावल में सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कम एडिशनल सिविल जज कोर्ट का उद्घघाटन किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय एवं हरियाणा सरकार का प्रयास है कि लोगों को उनके घर के नजदीक त्वरित गति से सस्ता व सुलभ न्याय मिले ताकि न्यायालयों पर मुकद्दमों के बोझ को भी कम किया जा सके। इस दिशा में उपमंडल स्तर पर न्यायालय स्थापित करने के साथ-साथ जिला एवं सत्र न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके और उनकी खून पसीने की गाढ़ी कमाई का अपव्यय न हो।

उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालतों के माध्यम से अपने केसों का निपटारा करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं और उनको प्रेरित किया जा रहा है कि लोक अदालत में आपसी सहमति से केसों का निपटारा किया जाता है और इसमें दोनों पक्षों की जीत होती है तथा आपसी भाईचारा बना रहता है।
इस अवसर पर एडीजे दीपक अग्रवाल, एसके खंडूजा, प्रवीण गुप्ता, फलित शर्मा, सीजेएम मलपाल रमावत, तैय्यब हुसैन, एसडीजेएम बावल विशाल, पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया, एडीसी कैप्टन मनोज कुमार, तहसीलदार मनीष, बार प्रधान जसवीर सिंह, अधिवक्त जगबीर महलावत, मंजू देशवाल, नवल सिंह जांघू, हरिओम कौशिक, राजेश कौशिक, आरके शर्मा, भगत सिंह, सरजीत सिंह, राम महलावत, बिरेन्द्र सिंह महलावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य न्यायाधीश व अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement