One arrested for killing DSP in Nuh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:52 pm
Location
Advertisement

नूंह में डीएसपी की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 19 जुलाई 2022 9:23 PM (IST)
नूंह में डीएसपी की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
चंडीगढ़ । हरियाणा के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इक्कड़ डंपर पर सफाई करता था और पंचगांव गांव का रहने वाला है।

घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय पुलिस संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

डीएसपी सुरेंद्र सिंह को इलाके में गश्त के दौरान पंचगांव की ओर पहाड़ियों में अवैध खनन की जानकारी मिली थी।

तेजी से कार्रवाई करते हुए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पार्टी को देखते ही एक डंपर चालक ने अपने वाहन को उतारते समय पहाड़ी इलाके की ओर भागने का प्रयास किया, जिससे डीएसपी का वाहन रुक गया।

चालक ने सुरेंद्र सिंह के रुकने के संकेत पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि उन पर डंपर चढ़ा दिया।

इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने थोड़ी देर गोलीबारी होने के बाद आरोपी इक्कर को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे नूंह के नल्हर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हत्यारे के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यहां मीडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैंने दोषियों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए हैं। हत्यारे को पकड़ा जाएगा और बख्शा नहीं जाएगा, भले ही पूरे जिले और आसपास के जिलों की पुलिस को इस काम में लगाना पड़े।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement