On pressing of inquiry report on completion of inspection by DM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:16 pm
Location
Advertisement

जांच रिपोर्ट दबाने पर पूर्ति निरीक्षक डीएम के निशाने पर

khaskhabar.com : मंगलवार, 16 मई 2017 6:03 PM (IST)
जांच रिपोर्ट दबाने पर पूर्ति निरीक्षक डीएम के निशाने पर
बदायूं। ग्राम बारीखेड़ा के कोटेदार राजभान सिंह द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं की 2 बार जांच की गई। कोटेदार से स्पष्टीकरण भी मांगा गया, लेकिन निश्चित अवधि में कोटेदार ने जवाब देना भी उचित नहीं समझा, फिर भी दातागंज तहसील में तैनात पूर्ति निरीक्षक राजेश कुमार जांच पत्रावली दबाए बैठे रहे और कोटेदार के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की। इस प्रकरण में डीएम अनिता श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से पूर्ति निरीक्षक को दातागंज तहसील से हटाने तथा जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को तहसील दातागंज में आयोजित तहसील दिवस में डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अच्छे लाल सिंह यादव सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जन शिकायतों को सुना। तहसील दिवस में ग्राम बारीखेड़ा के संजीव कुमार सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने शिकायत की कि कोटेदार पूरे वर्ष में एक-दो बार ही खाद्यान का वितरण करता है। इससे पूर्व की गई शिकायतों के आधार पर दो बार कोटेदार की जांच भी की गई है, लेकिन पूर्ति निरीक्षक की मिलीभगत के कारण अब तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को अपने सम्मुख तलब कर तहसील दिवस में ही जांच पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पत्रावली डीएम के समक्ष आने पर स्थिति स्पष्ट हुई कि कोटेदार की दो बार जांच की गई है और एक सप्ताह में कोटेदार से स्पष्टीकरण भी मांगा गया। निश्चित अवधि में जवाब न देने के पश्चात भी कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि पूर्ति निरीक्षक से जवाब तलब किया जाए कि इस कोटेदार के विरुद्ध अब तक कोई कार्यवाही अमल में क्यां नहीं लाई गई और इसको तत्काल प्रभाव से तहसील दातागंज से हटाया जाए। ग्राम हसनपुर के ठा0 सुरेन्द्र सिंह ने कोटेदार रामेन्द्र मिश्रा की शिकायत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement