Omar Abdullah controversial statement, More separatism in Kashmir will increase-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:32 am
Location
Advertisement

उमर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कश्मीर में ज्यादा अलगाववाद बढ़ेगा

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 10:40 PM (IST)
उमर अब्दुल्ला का विवादित बयान, कश्मीर में ज्यादा अलगाववाद बढ़ेगा
श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जिस तरह से देश भर में कश्मीरियों के साथ घटनाएं हुईं और उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इससे अलगाववाद बढ़ेगा। यह बात अमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही। अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर के लोग पर ऐसे हमले होंगे तो देश भर में ऐसा है तो क्या फिर किसी पर्यटक को कश्मीर नहीं आना चाहिए? अमरनाथ की यात्रा नहीं करनी चाहिए?

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीरियों के खिलाफ एक नया प्रॉपेगेंडा फैलाया गया है। इस पर मुझे विश्वास था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों की निंदा करेंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। उन्होंने पाकिस्तान के बारे में कुछ नहीं कहा। अब्दुल्ला ने कहा कि हमारा कसूर क्या है। क्या यह गलती है कि जम्मू-कश्मीर वह राज्य है, जहां मुसलमानों की आबादी अधिक है। क्या इसीलिए हम पर शक का दायरा बढ़ा है। हमें भाजपा से नहीं, लेकिन पीएम मोदी से उम्मीद थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement