Om Foundation distributed grain and cloth to the poor-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:25 pm
Location
Advertisement

ओम फाउंडेशन ने गरीबों को वितरित किया अनाज और कपड़ा

khaskhabar.com : रविवार, 15 दिसम्बर 2019 6:09 PM (IST)
ओम फाउंडेशन ने गरीबों को वितरित किया अनाज और कपड़ा
जयपुर । शहर के राजापार्क में ओम फाउंडेशन की तरफ से संचालित अनाज एवं कपड़ा बैंक की तरफ से गरीबों के लिए निशुल्क अनाज एवं कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था सचिव रोशनी टांक और उपाध्यक्ष मीनल भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में बागीदौरा विधायक महेन्द्रजीत सिंह मालवीय मौजूद रहे।

सचिव रोशनी टांक ने बताया कि ओम फाउंडेशन संस्था अपने स्तर पर हर वर्ष गरीब लोगों के लिए कुछ विशेष कार्यक्रम का आयोजन करती रहती है । आज हमारी संस्था ने गरीब बेसहारा और सभी जरूरतमंदों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। जो अपना इलाज आर्थिक तंगी के कारण कराने में असमर्थ है, उनके लिए हमारी संस्था ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है । जिसमें आमजन के स्वास्थ्य से संबंधित सभी समस्याओं की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। चिकित्सा शिविर के अंतर्गत निशुल्क सोनोग्राफी, ईसीजी, आंख जांच, एक्स-रे आदि सेवा ओम फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी । हेल्थ चेकअप में हॉस्पिटल क्लीनिक आफ व्हील्स के डॉ विवेक जैन द्वारा सेवा प्रदान की गई । वहीं कार्यक्रम में आईएफएस अरिजीत बैनर्जी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement