Oil minister Dharmendra Pradhan urges Finance Minister to bring petroleum products under GST ambit-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:39 pm
Location
Advertisement

प्रधान ने वित्त मंत्री से की अपील, पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाया जाए

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019 10:02 AM (IST)
प्रधान ने वित्त मंत्री से की अपील, पेट्रोलियम उत्पादों को GST के दायरे में लाया जाए
नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं इस्पात मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पेट्रोलियम उत्पादों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाने की अपील की। प्रधान सोमवार को यहां सेरा वीक के तीसरे इंडिया एनर्जी फोरम को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री भी मौजूद थीं। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि एटीएफ (एविएशन टरबाइन फ्यूल) और प्राकृतिक गैस पर जीएसटी लगाने के साथ पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की पहल की जाए।

उन्होंने कह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में दो साल पहले ऐतिहासिक कर सुधार के रूप में जीएसटी व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन पेट्रोलियम क्षेत्र की जटिलता तथा इस क्षेत्र में राज्य सरकारों की राजस्व निर्भरता को देखते हुए पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया। अब पेट्रोलियम उद्योग की ओर से इसे जीएसटी के दायरे में लाने की लगातार मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement