oath was administered to vote must DEO in badaun-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:01 pm
Location
Advertisement

डीईओ ने अवश्य मतदान करने की दिलाई शपथ

khaskhabar.com : बुधवार, 25 जनवरी 2017 6:59 PM (IST)
डीईओ ने अवश्य मतदान करने की दिलाई शपथ

बदायूं। सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार ने डीएम कार्यालय के सामने स्थित परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलाने से पूर्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्येक मतदाता सभी निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से मतदान करें। इसी लिए मतदाता दिवस मनाकर मतदान करने की शपथ दिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग पूरे देश में 25 जनवरी बुधवार को सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है। वर्ष 1950 में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारंभ किया था। इसलिए 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
शपथ कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को बैच भी वितरण किए गए, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के मोनोग्राम के साथ नारा भी लिखा गया है कि ‘‘मतदाता होने का हमें है गर्व’’। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत की गई। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि सभी मतदान केन्द्रों वाले क्षेत्रों में प्रति वर्ष उन पात्र मतदाताओं की पहचान की जाए जिनकी आयु एक जनवरी को 18 वर्ष की हो चुकी है। उनका फोटोयुक्त पहचान पत्र बनाकर उन्हें उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अच्छे लाल सिंह यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हवलदार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीराम यादव, एसडीएम बिल्सी विधान जायसवाल एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

[@ UP ELECTION: चुनावी दंगल में एक राजा और उसकी दो रानियां]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement