Nun rape case, Missionaries of jees Landed in favor of the bishop-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 6:01 pm
Location
Advertisement

नन बलात्कार मामला, मिशनरीज ऑफ जीस बिशप के पक्ष में उतरा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 10:13 PM (IST)
नन बलात्कार मामला, मिशनरीज ऑफ जीस बिशप के पक्ष में उतरा
कोच्चि। केरल की नन के साथ बलात्कार मामले में मिशनरीज ऑफ जीसस संस्था ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल का बचाव करने में उतर आया है। संस्था की ओर से एक बयान जारी कर कहा कि हर बलात्कार पीडि़ता के लिए घटना के बाद दोषी व्यक्ति से मिलना मरने के समान माना जाता है। ऐसे में बलात्कार की बात हो रही है। इसके बाद भी नन बिशप के साथ 20 बार यात्रा पर क्यों की।आपको बताते जाए कि जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर नन ने रेप का आरोप लगाया है।

इस मामले में कई नन के नन के समर्थन में उतर आई थी। संस्था की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोई भी बलात्कार पीडि़ता उस जगह को दोबारा देखना भी नहीं चाहती है, जहां उसके साथ बलात्कार हुआ हो। पीडि़ता रूम नंबर 12 से 19 में शिफ्ट में हो गई, और वह रूम नंबर 20 बिलकुल बगल में है, जहां रेप किए जाने का आरोप लगाया है। संस्था ने आरोप लगाया है कि बलात्कार पीडि़त के लिए दोषी से मिलना मरने के समान होता है। इसके बाद भी 2014-16 के बीच नन बिशप के साथ 20 बार यात्रा पर कैसे गईं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement