Now this way Police will vehicles invoices-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:07 am
Location
Advertisement

पुलिस अब ऐसे करेगी वाहनों का चालान, सुधरेगी व्यवस्था

khaskhabar.com : शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016 3:27 PM (IST)
पुलिस अब ऐसे करेगी वाहनों का चालान, सुधरेगी व्यवस्था
मिर्जापुर। अगर आप अपनी गाड़ी सड़क पर बेतरतीब खड़ा किए हैं तो सावधान हो जाइये। अब पुलिस आपके वाहन के पास आने का इंतजार नहीं करेगी बल्कि संबंधित चालान आपके वाहन पर चस्पा कर देगी। जिस पर लिखा होगा कि इस मामले में आपका चालान हुआ है। दस दिन के अंदर आप चालान जमा कर दें। ऐसा न करने पर वाहन स्वामी को कोर्ट में जाना पड़ेगा। चालान करने का यह आईडिया पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बड़े महानगरों की तर्ज पर जिले में लागू किया है। दो दिन बाद चस्पा चालान की शुरुआत हो जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी वाहन सड़क पर बेतरतीब खड़ा कर चला जाता था। इससे जाम लगता था। पुलिस को भी वाहन स्वामी पर कार्रवाई के लिए इंतजार करना पड़ता था। पर अब पुलिस ऐसे वाहन स्वामियोें का इंतजार नहीं करेगी।
गाड़ी को साइड में करने के बाद चालान चस्पा कर देगी। जब वाहन स्वामी गाड़ी में चॉबी लगाने आयेगा तो उसे चालान मिल जायेगा। चस्पा चालान के कारण जो लोग रसूखदार व अन्य लोग को फोन कर चालान न कटवाने की कोशिश करते हैं, साथ ही पुलिस से भी झिक-झिक कर लेते हैं, इससे भी पुलिस को छुटकारा मिल जायेगा। यह कार्रवाई बेतरबीत खड़े वाहन स्वामी के खिलाफ ही नहीं बल्कि बिना नंबर प्लेट, गलत पार्किंग, काली फिल्म, गलत नंबर प्लेट, फ्लैशी लाइट, प्रेशर हार्न व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर की जायेगी। ऐसे वाहन चालकों को यातायात माह के समापन पर एक सप्ताह का समय दिया गया था। इसके लिए बुकलेट छपवायी जा रही है। 11 दिसंबर से ऐसे चालकों पर कार्रवाई की जायेगी।
खासखबर EXCLUSIVE: यूपी में कितने सियासी तीर चले,और कितने चलेंगे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement