Now taxi cab fair five hundred rupees from Manali to Kelong-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:11 am
Location
Advertisement

अब टेक्सी से पांच सौ में मनाली से केलंग पहुंचेंगे लोग

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 नवम्बर 2016 5:50 PM (IST)
अब टेक्सी से पांच सौ में मनाली से केलंग पहुंचेंगे लोग
कुल्लू (मनाली)। लाहौल-स्पीति के उपायुक्त विवेक भाटिया ने वीरवार को हिम आंचल टैक्सी आपरेटर यूनियन संग बैठक की और लाहुल घाटी में टैक्सी सेवाओं में पारदर्शिता लाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में केलंग- मनाली के मध्य टेक्सी का किराया 500 रुपये प्रति सीट निर्धारित किया गया। अब बर्फ पड़ने पर भी यदि किसी ने रोहतांग पार कर आना- जाना है तो टेक्सी वाले प्रति सीट 800 रुपये से अधिक नहीं वसूल सकेंगे।
विवेक भाटिया ने कहा कि लाहुल-स्पीति में भी लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ रही है और प्रशासन सैलानियों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि बस सेवा बंद होने के बाद भी सड़कें अगर ठीक रहती हैं तो टेक्सी आपरेटर निर्धारित दाम पर अपनी सेवाएं देंगे। टेक्सी आपरेटर क्षमता के हिसाब से (सिटिंग कैपेसिटी) के हिसाब से ही लोगों को गाड़ी में सुरक्षित सफर करवाएंगे। मनमानी करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिम आंचल टेक्सी आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष राज कुमार डोगरा ने बैठक में प्रशासन से लाहौल- स्पीति में उन्हें उप कार्यालय खोलने के लिए जगह देने का आग्रह किया, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया। राजकुमार डोगरा ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि यूनियन लोगों को बेहतर टेक्सी सुविधा मुहैया करवायेगी। उन्होंने सभी चालकों को आगाह किया कि वे निर्धारित से अधिक किराया न वसूलें अन्यथा यूनियन कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी। उल्लेखनीय है कि लाहुल में हिम आंचल टेक्सी आपरेटरों की शाखा न होने के कारण न केवल सैलानियों को दिक्कतें आ रही हैं, बल्कि स्थानीय लोगों को भी टेक्सी सेवाएं नहीं मिल रही हैं।
नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement