Now, Jio customers will have to pay 6 paisa per min for calling other companies customers Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:51 pm
Location
Advertisement

रिलायंस जियो के ग्राहकों को झटका, अब फ्री नहीं होगा वॉइस कॉल, देने होंगे इतने पैसे/मिनट

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019 9:07 PM (IST)
रिलायंस जियो के ग्राहकों को झटका, अब फ्री नहीं होगा वॉइस कॉल, देने होंगे इतने पैसे/मिनट
ट्राई के फैसले के बदला नियम...
2017 में दूरसंचार नियामक ट्राई ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) को 14 पैसे से 6 पैसे प्रति मिनट तक घटा दिया था और कहा था कि इसे जनवरी, 2020 तक खत्म कर दिया जाएगा। अब ट्राई ने रिव्यू के लिए एक कंसल्टेशन पेपर मंगवाया है कि क्या इस टाइमलाइन को बढ़ाने की जरूरत है। चूंकि जियो नेटवर्क पर वॉइस कॉल फ्री हैं, इसलिए कंपनी को भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसे ऑपरेटर्स को किए गए कॉल्स के लिए 13,500 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ा है।

इनकमिंग कॉल्स होंगी फ्री...

ट्राई के इस कदम से हुए नुकसान की भरपाई के लिए जियो ने अपने राइवल के नेटवर्क पर हर कॉल के लिए ग्राहकों से 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लेने का फैसला किया है। यह पहली बार होगा जब जियो यूजर्स वॉयस कॉल के लिए पेमेंट करेंगे। अब तक जियो केवल डेटा के लिए चार्ज लेता है, और देश में कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर वॉइस कॉल पूरी तरह फ्री है। हालांकि, सभी नेटवर्क से इनकमिंग कॉल्स पहले की तरह फ्री में जारी रहेंगी।

ट्राई का फैसला है वजह...

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement