Notorious gang exposed, five arrested including the kingpin of Haryana Sansi gang-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:39 pm
Location
Advertisement

कुख्यात गिरोह का खुलासा, हरियाणा की सांसी गैंग के सरगना समेत पांच गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 दिसम्बर 2021 1:08 PM (IST)
कुख्यात गिरोह का खुलासा, हरियाणा की सांसी गैंग के सरगना समेत पांच गिरफ्तार
जैसलमेर । फलसुण्ड थाना पुलिस ने ट्रेेनों व बसों में यात्रियों की रखी हुई अटेचियों को डुप्‍लीकेट चाबी से खोलकर जैवरात व नकदी चुराने वाले एक अंतर्राज्य कुख्यात व शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर हरियाणा की सांसी गैंग के पाॅच जनों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने जोधपुर रेंज की दर्जन भर चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है।


जैसलमेर एसपी डॉ अजय सिंह ने बताया कि 4 सितम्बर को फलसूण्‍ड चौराहा पर बालेसर से भैंसड़ा जाने वाली बस में गांव राजगढ़ पुलिस थाना सांकडा निवासी मेराज सिंह व उसकी बेटी गहनों से भरा अटैची लेकर बैठे थे। किसी अज्ञात चोरों ने अटैची का ताला खोलकर गहने चुरा लिये। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर इस तरह की वारदातों को गंभीरता से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी के निर्देशन व सीओ पोकरण मोटाराम के सुपरविजन एवं फलसुण्ड थानाधिकारी भंवर लाल के नेतृत्व में टीमें गठित की गई।

गठित टीमों ने लगातार मुल्जिमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर त्वरित गति से आसूचना संकलन कर इन घटनाओं में शामिल हरियाणा की सांसी गैंग के मुख्य सरगना कुलदीप पुत्र राजेन्‍द्र सांसी निवासी मौखरा खेरी थाना बहू जिला रोहतक व उसके सहयोगियों सोनू पुत्र रणबीर सांसी निवासी मौखरा खेरी, बलराज पुत्र रणबीर सांस व मीनू उर्फ पासा पुत्र रणबीर सांसी निवासी थाना मेहम जिला रोहतक तथा रामपाल पुत्र कर्मवीर सांसी निवासी थाना जिंद कोतवाली जिला जिंद को गिरफ्तार किया गया।

एसपी डॉ सिंह ने बताया कि प्रकरण में मुख्य आरोपी कुलदीप व उसके सहयोगियों के खिलाफ थाना फलसुण्ड व राजस्थान, उतरप्रदेश, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश में विभिन्न थानों में चोरी के कई प्रकरण दर्ज होने की जानकारी प्राप्त हुई है। बस व रेल में यात्रियों की रखी अटेचियों में से सोने व चांदी के गहने तथा नकदी चूराने के आदतन अपराधी है। पुछताछ के दौरान इस शातिर गैंग ने एक दर्जन वारदातों का करना स्‍वीकार किया हैं। इस तरह की अन्‍य घटित वारदातो के संबंध में विस्‍तृत पुछताछ व अनुसंधान जारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement