Notice to absent teachers in election duty-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:46 am
Location
Advertisement

चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस

khaskhabar.com : मंगलवार, 14 जनवरी 2020 5:34 PM (IST)
चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को नोटिस
उदयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आनंदी ने 15 कॉलेज शिक्षकों को नोटिस थमाए हैं। पंचायत चुनावों में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने की वजह से यह कार्रवाई की गई। ये सभी 15 शिक्षक सुखाड़िया यूनिवर्सिटी से ताल्लुक रखते हैं।

नोटिस में शिक्षकों से जवाब मांगा गया है कि ड्यूटी के बावजूद अनुपस्थित क्यों रहे, साथ ही इन शिक्षकों को सेक्टर अधिकारी के प्रशिक्षण में उपस्थति रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन शिक्षकों में बालूदान बारहठ, शाहीद परवेज, टीकमचंद डाकल, धर्मवीर वशिष्ठ, आशीष सिसोदिया, ज्योतिबाबू जैन, भंवर विश्वेंद्रराज सिंह, देवेंद्रसिंह चौहान, गिरिराज सिंह चौहान, अजीत कुमार, राजू सिंह, पीयूष भादविया, राजकुमार व्यास, विजयसिंह मीणा, प्रभात कुमार बोरालिया का नाम शामिल है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement