Notbandi hitting, getting steadily worse situation-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:54 am
Location
Advertisement

नोटबंदी की मार, लगातार खराब हो रहे हालात

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 दिसम्बर 2016 2:12 PM (IST)
नोटबंदी की मार, लगातार खराब हो रहे हालात
बिलासपुर। केंद्र सरकार द्वारा लागू नोटबंदी अब आम जनता पर भारी पड़ती दिखने लगी है। एक माह बीतने के बाद भी बैंकों में पर्याप्त पैसा नहीं आने के कारण लोग परेशान हो उठे हैं। स्थिति का जायजा लेने के लिए ‘खासखबर‘ ने बिलासपुर में कई बैंकों का दौरा किया और पाया कि हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं। लोगों को कई कई घंटों लाइनें में भूखे प्यासे खड़ा रहना पड़ रहा है।
सूत्रों की मानें तो बिलासपुर नगर के ही 16 एटीएम के लिये प्रतिदिन मात्र 20 लाख की राशि का ही प्रावधान किया गया है, जो कि ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। बैंकों और एटीएम में लोगों की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। यहां 500 के नए नोट भी बैंकों की पहुंच से दूर हैं। लोगों को जरूरत के मुताबिक भी राशि नहीं मिल रही है। ऐसे में अभी कई और दिनों तक लोगों को राहत मिलने की उम्मीदें दिख नहीं रही हैं। नोटबंदी से परेशान लोगों के चेहरों के भाव बता रहे हैं कि यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो लोगों के सब्र का बंध टूट जाएगा। यहां ऋषिकेश निवासी सुखराम व दुर्वासा राम, नौणी से आए किशोरी लाल, औहर निवासी रोशन लाल शर्मा व सचिन शर्मा, बंदला निवासी प्यारे लाल व दुर्गाराम तथा शहर के रौड़ा सेक्टर निवासी सुरेंद्र व राज कुमार ने बताया कि उनकी परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। एटीएम से जरूरत की राशि नहीं मिल रही है। बैंकों में घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद ही थोड़ा सा पैसा ही मिल रहा है। बैंकों के चक्कर के कारण अ उनके घरों में भी कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्थिति असहाय होती जा रही है।
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement