not get arms license without Toilet in lalitpur -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 5:34 am
Location
Advertisement

शौचालय बिना शस्त्र लाइसेंस नहीं मिलेगा

khaskhabar.com : शुक्रवार, 23 जून 2017 8:26 PM (IST)
शौचालय बिना शस्त्र लाइसेंस नहीं मिलेगा
ललितपुर | उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिला प्रशासन ने खुले में शौच से मुक्ति के लिए अनोखी पहल की है। जिनके पास हथियारों के लाइसेंस हैं, लेकिन घर में शौचालय नहीं है तो उनके लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक, बिना शौचालय के कोई भी नया शस्त्र लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। जिला प्रशासन ने यह भी तैयारी की है कि राशन की दुकान से राशन लेने के लिए भी शौचालय का होना अनिवार्य है।

जिले के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया, "केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से आदेश है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले को खुले में शौच से मुक्त करना है। इसी वजह से हमारी पांच सदस्यों की टीम लोगों को इस बारे में जागरूक कर रही है।"

उन्होंने कहा कि जांच टीम ने पाया है कि कई घर ऐसे हैं, जो पक्के हैं। उनके पास ट्रैक्टर और असलहों के लाइसेंस भी हैं, लेकिन शौचालय नहीं है। लिहाजा, कहा गया है कि जो लोग शौचालय बनाने में सक्षम हैं, तुरंत बनवा लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उनके असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement