Nomination letter will be uploaded online-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:55 pm
Location
Advertisement

आॅनलाइन अपलोड होंगे नामांकन पत्र

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 मई 2017 9:00 PM (IST)
आॅनलाइन अपलोड होंगे नामांकन पत्र
बदायूं। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन में इस बार नामांकन पत्रों का विवरण आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर उम्मीदवार को कम्प्यूटर से रसीद निकालकर उपलब्ध कराई जाएगी। नाम वापसी सहित अन्य किसी संशोधन को भी यथासमय ऑनलाइन ही अपलोड किया जाएगा। सिर्फ प्रतीक चिन्ह का आबंटन मेन्युअल पद्धति से किया जाएगा। बाकी सभी औपचारिकताएं आॅनलाइन पूरी की जाएगी। शुक्रवार को विकास भवन स्थित सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी और प्रभारी अधिकारी अच्छे लाल सिंह यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी अनिता श्रीवास्तव की ओर से अध्यक्ष एवं सदस्य पदों के लिए नियुक्त 72 रिटर्निंग व 82 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ बैठक कर नामांकन प्रक्रिया को डिजीटिलाइज्ड करने के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स को लॉगिन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा। सुरक्षा हेतु ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से ही नामांकन पत्रों का विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नियुक्त सभी रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स ऑनलाइन प्रक्रिया भली भांति समझ लें, जिससे नामांकन प्राप्ति के समय कोई असुविधा न हो। इसके तहत उम्मीदवार का फोटोग्राफ सहित चल एवं अचल सम्पत्ति, जमानत राशि, दल का नाम और अपराधिक विवरण भी दस्तावेजों के साथ स्कैन करके ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। ऑनलाइन फीडिंग के आधार पर ही नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने वाले उम्मीदवार को नाम वापसी की रसीद भी कम्प्यूटर से निकालकर उपलब्ध कराई जाएगी। मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवार का विवरण अपलोड होने के पश्चात चुनाव चिन्ह स्वत ही वेबसाइट पर प्रदर्शित होगा। बैठक में डीएफओ समीर कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement