Noida : Farmers protest continues for increase in compensation -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:15 am
Location
Advertisement

नोएडा : मुआवजा वृद्धि को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 3:06 PM (IST)
नोएडा : मुआवजा वृद्धि को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी
नई दिल्ली। नोएडा सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण परिसर में प्राधिकरण और किसानों के बीच बातचीत शुरू करने की कोशिशें विफल रहीं, जिसके बाद किसानों का मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। इससे एक दिन पहले धरनास्थल पर किसानों और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच आमने-सामने की झड़प हो गई थी।

नोएडा प्राधिकरण परिसर में सोमवार को आस-पास के 81 गांवों के किसानों ने अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में 64 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की। अधिग्रहित भूमि के 10 प्रतिशत के बराबर आकार के आवासीय भूखंड और आबादी वाली भूमि में गिरने वाले घरों के मुद्दों का निपटान (आवासीय उद्देश्यों के लिए उपयोग की जाने वाली ग्रामीण भूमि) को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों ने नोएडा प्राधिकरण परिसर के दो गेट्स तोड़ दिए और अंदर घुस गए। मुआवजे में बढ़ोत्तरी की पुरानी मांग रही है, लेकिन हाल ही में जब पिछले हफ्ते 11 किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद से प्रदर्शन तेज हो गए हैं। प्रदर्शन खत्म करने को लेकर किसानों को मनाने के लिए मंगलवार को प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement