Nodal officers appointed for providing proper transportation facilities to Divyan voters-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:40 pm
Location
Advertisement

दिव्यांग मतदाताओं को परिवहन सुविधा प्रदान करने हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त

khaskhabar.com : शनिवार, 20 अप्रैल 2019 4:46 PM (IST)
दिव्यांग मतदाताओं को परिवहन सुविधा प्रदान करने हेतू नोडल अधिकारी नियुक्त
धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत दिव्यांग मतदाताओं को उचित परिवहन सुविधा प्रदान करने हेतु जिला स्तर की कमेटी का गठन किया गया है, जो वर्तमान लोक सभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन (19 मई, 2019) दिव्यांग मतदाताओं को उचित परिवहन सुविधा प्रदान करेगी।

उन्होेंने बताया कि जिला स्तर की इस समिति में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला नोडल अधिकारी तथा जिला कल्याण अधिकारी, कांगड़ा व सचिव, रेडक्रास, कांगड़ा समिति के सदस्य के तौर पर शामिल रहेंगे।

उन्होंने बताया कि समिति दिव्यांग मतदाताओं के साथ प्रत्येक लोकोमोटर व्यक्तियों की मतदान केन्द्र वार सूची तैयार करने के लिए जिम्मेदार होगी और यह सुनिश्चित करेगी की उसके वोट देने के बाद उसे वापिस लेने और छोड़ने के लिए परिवहन सुविधा की अग्रिम व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement