No permission to be burnt, subsidy to buy machinery-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:35 pm
Location
Advertisement

पराली नहीं जलाई जाए, यंत्र खरीदने के लिए सरकार देगी अनुदान

khaskhabar.com : शुक्रवार, 03 अगस्त 2018 6:27 PM (IST)
पराली नहीं जलाई जाए, यंत्र खरीदने के लिए सरकार देगी अनुदान
करनाल। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभिलक्ष लिखि ने कहा कि प्रदेश के किसी भी खेत में धान की कटाई के बाद खेत में अवशेष न जलाए जाएं। उन्हें खेत में ही कृषि यंत्रों के माध्यम से नष्ट किया जाए, इससे खेत उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और पर्यावरण को भी बढ़ावा मिल सकेगा।

कृषि यंत्र खरीदने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा सीएचसी के माध्यम से कृषि यंत्र खरीदने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान व सिंगल व्यक्ति के लिए यंत्र खरीदने पर 50 प्रतिशत अनुदान देने का प्रावधान किया है तथा तथा इस कार्य के लिए 137 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। भविष्य में प्रदेश के किसी भी खेत में अवशेष न जलें इसके लिए एसीएस ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज से गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करने की योजना बनाई है। इस योजना के तहत प्रदेश के 4500 गांवों को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement