No loss of oxygen due to death in Farrukhabad: Chief Secretary-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:30 pm
Location
Advertisement

फर्रूखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें: प्रमुख सचिव

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 सितम्बर 2017 10:33 AM (IST)
फर्रूखाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें: प्रमुख सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के सरकारी अस्पताल में 49 मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बच्चों की मौत की वजह आॅक्सीजन की कमी होने से साफ तौर पर इंकार किया है। उन्होंने रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा है कि फरुर्खाबाद में बच्चों की मौत के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट गलत है। ऑक्सीजन की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है और वहां ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम ठीक है। मजिस्ट्रियल जांच और सीएमओ, सीएमएस की जांचों में अलग-अलग तथ्य सामने आए हैं। हम अब मामले में लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेज कर जांच कराने जा रहे हैं।

त्रिवेदी ने कहा कि तीन अधिकारियों को हटाया गया है, ताकि जांच सही से हो सके। उन्होंने बताया कि फरुखाबाद मामले में स्वास्थ्य निदेशक के नेतृत्व में एक टीम गठित की जा रही है। यह टीम तुरंत रवाना होगी और अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। टीम की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन में आपसी तालमेल की कमी दिखी। सीएमओ और सीएमएस को इसलिए नहीं हटा रहे हैं कि कोई गलती हुई है, बल्कि उन्हें स्थानीय प्रशासन से तालमेल रखना चाहिए था। केवल टेलीफोन पर बात कर मजिस्ट्रियल जांच कर ली गई। इस एफआईआर के संबंध कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पहले जांच होगी, फिर आगे कारवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement