No injustice will happen to anyone: Maneka-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 4:29 pm
Location
Advertisement

किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा : मेनका

khaskhabar.com : बुधवार, 26 जून 2019 12:51 PM (IST)
किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा : मेनका
सुल्तानपुर। सांसद मेनका गांधी ने सुल्तानपुर के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कहा कि जनता ने उन्हें पांच सालों के लिए चुना है और वह किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगी।

मेनका ने अपने संसदीय क्षेत्र दौरे के दूसरे दिन एक गांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सबकी मदद करूंगी। यहां पर आपको मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको जो भी मदद की जरूरत हो मैं करूंगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस एक महीने में 70 गांवों में जा चुकी हूं और आज भी 24 गांवों का दौरा करूंगी। दो हफ्ते बाद फिर आऊंगी और 50 गांवों का दौरा कर लोगों से मिलूंगी। आपकी जो भी दिक्कतें हो मुझे बताइए।’’

गांधी ने कहा, ‘‘मेरे ऑफिस में लोग बैठते हैं, वे आपकी दिक्कतें सुनेंगे। जब से मैं आई हूं आठ-दस हजार काम हो चुके हैं। जिले के सभी अधिकारी सुबह नौ बजे से 11 बजे तक ऑफिसों में बैठकर लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। कुछ लोगों ने रेलवे स्टेशन पर प्रसाधन बनवाने के लिए कहा, अब यह काम पूरा हो गया है। सारे काम धीरे-धीरे पूरे किए जाएंगे।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement