No death due to corona in last 8 days in Noida-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:03 pm
Location
Advertisement

नोएडा में पिछले 8 दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं

khaskhabar.com : सोमवार, 10 अगस्त 2020 08:40 AM (IST)
नोएडा में पिछले 8 दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं
गौतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में रविवार को कोरोना के 77 नए संक्रमित मरीज सामने आए। लेकिन राहत की खबर ये है कि जिले में लगातार 8वें दिन भी कोरोना संक्रमण से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान द्वारा साझा की गई, राज्य रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 77 नए संक्रमित मरीज के मामले सामने आए तो वहीं रविवार को 85 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिले में अब तक कुल 4973 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।

कुल 929 मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जिले में 1 अगस्त को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी, जिसके बाद से अब तक जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। जिले में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्युदर 1 फीसद से भी कम है। अधिकारी आंकड़ों के अनुसार, जिले में मृत्युदर 0.7 फीसद है। जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में 15.6 फीसदी सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में चल रहा है। अब तक कुल 5945 जिले में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement