Advertisement
आत्महत्या मामले में कार्रवाई नहीं, थाने का धेराव

फरीदकोट। गत दिनों नहर
में छलांग लगा चार जनों के खुदकुशी किए जाने के मामले में इंसाफ ना मिलने का आरोप लगा
पीडित परिवार के बाकी बचे सदस्यों ने बुधवार को स्थानीय थाना कोतवाली का घेराव किया। इस
रोष प्रदर्शन में भरातरी जत्थेबंदियों के नुमाइदों के साथ शहरवासी भी शामिल हुए।
मृतक के लडके राजेद्र सिंह ,लडकी मनदीप कौर व राजपाल कौर ने कहा कि उनके पिता, माता व दो बहनोंं ने मरने से पहले खुदकुशी नोट लिखा था। उक्त नोट में अकाली नेता जिला योजना कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह भोलूवाला, विजीलेंस कमेटी के सदस्य बलवीरर सिंह टिंटा व ब्लाक समति सदस्य जरनैल सिंह समेत कुल 11 व्यक्तियों को आरोपी ठहराया गया था ।
पुलिस की और से उक्त सभी आरोपियों को मामले में नामाजद करने के बावजूद राजसी दबाव के चलते ग्रिफतार नही किया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजसी दबाव के चलते ही अकाली नेताओं का नाम पर्चे में नही डाला गया। इतना ही बल्कि जबरन उनके खुदकुशी करने वाले परिवारिक सदस्यों के संस्कार तक करवा दिएं गए।
मृतक के लडके राजेद्र सिंह ,लडकी मनदीप कौर व राजपाल कौर ने कहा कि उनके पिता, माता व दो बहनोंं ने मरने से पहले खुदकुशी नोट लिखा था। उक्त नोट में अकाली नेता जिला योजना कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह भोलूवाला, विजीलेंस कमेटी के सदस्य बलवीरर सिंह टिंटा व ब्लाक समति सदस्य जरनैल सिंह समेत कुल 11 व्यक्तियों को आरोपी ठहराया गया था ।
पुलिस की और से उक्त सभी आरोपियों को मामले में नामाजद करने के बावजूद राजसी दबाव के चलते ग्रिफतार नही किया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि राजसी दबाव के चलते ही अकाली नेताओं का नाम पर्चे में नही डाला गया। इतना ही बल्कि जबरन उनके खुदकुशी करने वाले परिवारिक सदस्यों के संस्कार तक करवा दिएं गए।
Advertisement
Advertisement
फरीदकोट
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
