Nitin Gadkari, Raj Babbar to fill nominations today, Last day of nomination-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 5:24 pm
Location
Advertisement

नितिन गडकरी, राज बब्बर आज भरेंगे नामांकन, नामांकन का आज आखिरी दिन

khaskhabar.com : सोमवार, 25 मार्च 2019 10:37 AM (IST)
नितिन गडकरी, राज बब्बर आज भरेंगे नामांकन, नामांकन का आज आखिरी दिन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान में 20 राज्यों की कुल 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी समेत कई बड़े चेहरे पर्चा दाखिल करेंगे। राजनीतिक दल लगातार अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार भी जोरों पर है।
11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का आज आखिरी दिन है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों मतदान होना है। आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), राजबब्बर (सीकरी), जनरल वीके सिंह (गाजियाबाद), हेमा मालिनी (मथुरा), नसीमुद्दीन सिद्दीकी (बिजनौर) नामांकन करेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।


आपको बताते जाए कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल समेत कई बड़े राज्यों में मतदान होना है. इनमें आंध्र प्रदेश 25, अरुणाचल 2, असम 5, बिहार 4, छत्तीसगढ़ 1, जम्मू-कश्मीर 2, महाराष्ट्र 7, मणिपुर 1, मेघालय 2, मिजोरम 1, नागालैंड 1, ओडिशा 4, सिक्किम 1, तेलंगाना 17, त्रिपुरा 1, उत्तर प्रदेश 8, उत्तराखंड 5, पश्चिम बंगाल 2, अंडमान निकोबार 1 , लक्षद्वीप 1 सीटों पर मतदान होना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement