Nitin Gadkari Inaugurates Projects Worth Rs 9,533 Crore In Arunachal Pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:59 pm
Location
Advertisement

गडकरी ने अरुणाचल में 9,533 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 दिसम्बर 2018 08:15 AM (IST)
गडकरी ने अरुणाचल में 9,533 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की नींव रखी
गुवाहाटी। केंद्रीय सडक़ यातायात और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 9533 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग और पुल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि मोदी सरकार उत्तर-पूर्व के सामाजिक आर्थिक विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर इनके साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू मौजूद थे। गडकरी ने रोइंग और जीरो में परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कहा कि इन अवसंरचना परियोजनओं से विकास, रोजगार सृजन, पर्यटन और युवाओं के रोजगार के जरिए देश के उत्तरपूर्व भू-भाग की तस्वीर बदल जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच सालों भर कनेक्टिविटी मुहैया कराएगी और यात्रा में लगनेवाले समय को बचाएगी। हम राज्य में कई परियोजनाएं शुरू कर रहे हैं, जिससे कनेक्टिविटी में और भी सुधार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश में सडक़ नेटवर्क को 2014 के बाद 1804 किलोमीटर से बढ़ाकर 2885 किलोमीटर कर दिया गया है। राज्य में राजमार्गों के निर्माण के लिए 28,000 करोड़ रुपये की रकम खर्च की गई है।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement