Nirbhaya Gangrape Case : Court reserves order on convict plea-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:38 am
Location
Advertisement

Nirbhaya Gangrape Case : विनय की याचिका पर फैसला सुरक्षित, दोषी ने की है उपचार की मांग

khaskhabar.com : शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 5:30 PM (IST)
Nirbhaya Gangrape Case : विनय की याचिका पर फैसला सुरक्षित, दोषी ने की है उपचार की मांग
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को निर्भया दुष्कर्म और हत्या मामले में मौत की सजा पाने वाले दोषियों में से एक की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। आरोपी ने अपनी अर्जी में दावा करते हुए कहा कि मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया और सिर व हाथ की चोटों के लिए उसे बेहतर इलाज की जरूरत है।

दोषी विनय शर्मा की ओर से एक आवेदन में कहा गया कि मानसिक बीमारी के उच्च स्तरीय उपचार के लिए उसे दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड अलाइड साइंसेज (आईएचबीएएस) में स्थानांतरित करने के लिए एक दिशा-निर्देश की मांग की गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में विनय ने जेल की दीवारों में सिर मारकर खुद को घायल कर दिया था।

उसने इसके लिए भी उपचार की मांग की है। विनय के सभी कानूनी उपचार समाप्त हो चुके हैं। तीन अन्य दोषियों सहित उसे 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी होनी है। दोषियों में से एक पवन ने अभी तक अपने कानूनी उपायों का इस्तेमाल नहीं किया है।

दोषी ने नई कानूनी सहायता लेने से मना किया

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement