Niramaya program: Environment to clean rural areas on cleanliness and health theme-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:40 am
Location
Advertisement

निरामया: वातावरण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर ग्रामीण क्षेत्रों को करेंगे जागरूक

khaskhabar.com : बुधवार, 26 सितम्बर 2018 12:57 PM (IST)
निरामया: वातावरण स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम पर ग्रामीण क्षेत्रों को करेंगे जागरूक
जयपुर। स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बुधवार को निरामया कार्यक्रम के तहत एसएमएस मेडिकल कालेज से प्रातः स्वास्थ्य दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसएमएस मेडिकल कालेज के अतिरिक्त प्राचार्य डा. आईडी गुप्ता, डा. दीपक माथुर, डा. रामबाबू शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. नरोत्तम शर्मा, आरसीएचओ डा. रघुराज सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

जैन ने बताया कि प्रदेश के 7 जिलों - अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, झालावाड, जोधपुर एवं उदयपुर के चिन्ह्ति 543 गांवों में कुल 1855 चिकित्सक दल आमजन को प्रिवेन्टिव हैल्थ केयर एंड हैल्दी लिविंग स्टाईल के बारे में जानकारियां दी प्रदान करेंगे। स्वास्थ्य दलों में राजकीय एवं निजी मेडीकल कालेजों के तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर के स्टूडेंट्स शामिल हैं। प्रथम चरण में 24 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 14 नवम्बर एवं 28 नवम्बर को भी यह अभियान चलाया जायेगा।

मिशन निदेशक ने बताया कि टीमें आमजन में घरों के आस-पास खुली नालियां नहीं रखने, कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रयास करने, मच्छर प्रजनन रोकथाम की जानकारी, पेयजल स्रोतों की उचित देखभाल करने, खुले में शौच की रोकथाम सहित तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारियां दी देंगे। साथ ही जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं जीवन वाहिनी 104 अथवा 108 एम्बूलेन्स सेवा इत्यादि जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी गांव-ढाणियों के निवासियों तक पहुंचायेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement