New Year gift of treating heart patients-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:46 pm
Location
Advertisement

नववर्ष से हृदय रोगियों को इलाज की सौगात

khaskhabar.com : शनिवार, 26 नवम्बर 2016 2:54 PM (IST)
नववर्ष से हृदय रोगियों को इलाज की सौगात
कन्नौज । तिर्वा राजकीय मेडिकल कालेज परिसर में नए साल से हृदय रोगियों को इलाज मुहैया होने की उम्मीद है । यहां जनवरी माह से ओपीडी शुरू कर मरीजों को भर्ती किए जाने की तैयारी कर ली गई है । भवन तैयार है । सिर्फ मशीनें व फर्नीचर के जरिये फाइनल टच देना बाकी है। राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने अगस्त 2013 में कार्डियोलॉजी के लिए भवन का निर्माण शुरू किया था । शासन से इसके लिए 133.56 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हुआ था ।
बीच में बजट के ब्रेक व इंजीनियर संघ की हड़ताल से छह माह कामकाज प्रभावित रहा । इससे थोड़ी लेट लतीफी हुई । दिसंबर में कार्यदायी संस्था भवन को मेडिकल कालेज प्रशासन के हवाले कर देगी । इसके बाद इसकी शुरुआत कर जनवरी में बाकायदा ओपीडी व मरीज भर्ती करने का काम शुरू हो जाएगी । प्रोजेक्ट मैनेजर बीआर ¨सह ने बताया कि भवन निर्मित हो चुका है । बाकी काम एक माह में पूरे कर लिए जाएंगे । मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. डीएस मार्तोलिया ने बताया कि कोशिशें चल रही हैं। जनवरी में मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा ।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement