New wife left for in-laws toilet-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:55 pm
Location
Advertisement

शौचालय के लिए नवविवाहिता ने छोड़ी ससुराल !

khaskhabar.com : मंगलवार, 08 मई 2018 6:52 PM (IST)
शौचालय के लिए नवविवाहिता ने छोड़ी ससुराल !
महोबा । प्रदेश में महोबा जिले के खन्ना गांव की एक नवविवाहिता ने घर में शौचालय न होने पर अपनी ससुराल छोड़ दी है। उसका कहना है कि'जब तक शौचालय नहीं, तब तक ससुराल नहीं।' महोबा जिले के खन्ना गांव में एक मई को ब्याह कर आई सुनीता (20) घर में शौचालय न होने पर परिजनों के साथ अपने मायके लौट गई है और उसने अपने पति से कहा कि जब तक शौचालय नहीं, तब तक ससुराल नहीं।

सुनीता के पति देवीदास प्रजापति ने मंगलवार को बताया कि "उसकी पत्नी ने विदा होकर ससुराल आते ही बता दिया था कि वह अपने मायके में बाहर कभी शौच के लिए नहीं गई और यहां भी बाहर नहीं जाएगी। वह अपने परिजनों को बुलाकर मायके मध्य प्रदेश के लौंड़ी लौट गई है और शौचालय निर्माण न होने तक वापस न आने का निर्णय लिया है।"

देवीदास ने बताया, "पत्नी को वापस बुलाने के लिए वह खुद शौचालय का गड्ढा खोद कर निर्माण कराएगा।"

गांव की प्रधान सुमन सिंह ने बताया कि शौचालय विहीन पात्र लोगों को गड्ढा खोदने के बाद प्रथम किस्त के रूप में छह हजार रुपये दिए जाते हैं। देवीदास ने अब तक गड्ढा नहीं खोदा, इसलिए धनराशि अवमुक्त नहीं की गई है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement