New turn in unnao gang rape case -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:16 pm
Location
Advertisement

उन्नाव गैंगरेप केस में आया नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचा पीडि़त परिवार

khaskhabar.com : मंगलवार, 01 मई 2018 5:31 PM (IST)
उन्नाव गैंगरेप केस में आया नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचा पीडि़त परिवार
उन्नाव। उन्नाव रेप केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, पीड़िता के परिवार ने पुलिस पर उनकी शिकायत बदलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब केस सीबीआई के हवाले किया गया तो पुलिस ने उनकी शिकायत को फर्जी तरीके से बदलकर सीबीआई के अधिकारियों को सौंपा ताकि आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का पक्ष मजबूत हो सके। पीडित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने फर्जी तरीके से उनकी शिकायत को बदला है। पीडि़त परिवार के मुताबिक बदली हुई तहरीर में पीडि़त परिवार की तरफ से फर्जी अंगूठा और दस्तखत भी किए गए हैं। आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने के लिये पीडि़ता की तहरीर को बदल कर पूरे मामले को बदलने की कोशिश की गई है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी दी हुई तहरीर को बदलकर सीबीआई को दिया गया। जिससे मामले में विधायक का पक्ष मजबूत हो सके। पीड़ित परिवार ने इस मामले की शिकायत सीबीआई से भी की। फिर भी इस मामले में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर पीड़ित परिवार ने सारी शिकायतों के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्नाव पुलिस और सीबीआई की शिकायत करने लिये पीड़ित परिवार इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। विधायक पर गैंगरेप-हत्या का आरोपगैंगरेप पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ 4 जून 2017 को बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उनके साथियों ने गैंगरेप किया था। उसने बीजेपी विधायक से रेप का विरोध किया, तो उसने परिवार वालों को मारने की धमकी दी। जब वो थाने में गई तो एफआईआर नहीं लिखी गई। इसके बाद तहरीर बदल दी गई। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने लखनऊ गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement