New patient found in corona virus in Bihar, number of cases increased to 4-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:34 pm
Location
Advertisement

कोरोना वायरस का बिहार में नया मरीज मिला, मामलों की संख्या 4 हुई

khaskhabar.com : बुधवार, 25 मार्च 2020 12:56 PM (IST)
कोरोना वायरस का बिहार में नया मरीज मिला, मामलों की संख्या 4 हुई
पटना। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार जहां लगातार प्रयासरत हैं, वहीं लॉकडाउन के बाद बिहार में एक और मरीज के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया है। कोरोना वायरस से संक्रमित युवक पिछले दिनों गुजरात से बिहार वापस लौटा है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पटना में कोरोना वायरस संक्रमित एक और मरीज सामने आया है। इससे बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।
अधिकाारी ने बताया, "यह युवक पटना का रहने वाला है, जो इसी महीने गुजरात के गांधीनगर से वापस लौटा था।"
अधिकारी ने बताया कि मरीज को पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिहार में चार लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आ चुका है, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत रविवार को हो गई थी।
इस बीच, सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर नजर आ रही है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement