New college fees more than two times higher than old medical colleges-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:41 pm
Location
Advertisement

पुराने मेडिकल कॉलेजों की अपेक्षा नए कॉलेज में सालाना फीस दो गुना से भी अधिक

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 जुलाई 2018 11:11 PM (IST)
पुराने मेडिकल कॉलेजों की अपेक्षा नए कॉलेज में सालाना फीस दो गुना से भी अधिक
कोटा। राजस्थान में इस बार नए व पुराने मेडिकल कॉलेजों में सालाना फीस में भारी अंतर देखने को मिला है। पुराने सरकारी मेडिकल कॉलेजों की अपेक्षा नए सरकारी मेडिकल कॉलेज करीब 120 प्रतिशत तक ज्यादा राशि वसूल रहे है। ऐसे में कई विद्यार्थियों को न चाहते हुए भी इस यह आर्थिक मार वहन करनी पड़ेगी। कॅरिअर पॉइंट के सीनीयर वाइस प्रेसीडेंट देव शर्मा ने बताया कि कोटा, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, के मेडिकल कॉलेज के लिए यह राशि नॉर्मल सीट के लिए सालाना 33 हजार 500 रूपए है। वहीं नए खुले मेडिकल कॉलेज भरतपुर, भीलवाडा, चुरू, डूंगरपुर, पाली में यह राशि 77 हजार रूपए निर्धारित हैं।झालावाड़ में सबसे कम हाडोती संभाग से मेडिकल की तैयारी करने वालों को इस बार जरूर राहत मिलेगी। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की अपेक्षा सीएम वसुंधरा के गृहक्षेत्र झालावाड में खुले मेडिकल कॉलेज की सालाना फीस सबसे कम है। इस कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को सालाना राशि न्यूनतम 19 हजार 360 रूपए ही देने होंगे। जबकि अन्य कॉलेजो में यह राशि कई गुना तक ज्यादा है। देव शर्मा के अनुसार, प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में सालाना फीस सर्वाधिक है। निम्स जयपुर में 18 लाख 50 हजार रूपए सालाना है, वहीं राजसमंद अजंता मेडिकल कॉलेज की यह राशि 12 लाख सालाना है। एनआरआई के लिए नए मेडिकल कॉलेज में यह राशि 15 लाख रूपए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement