New car-bike insurance New rules will apply from 1 September 2018 Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:53 am
Location
Advertisement

नई कार-बाइक का बीमा: 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, देखें क्या किया बदलाव

khaskhabar.com : गुरुवार, 30 अगस्त 2018 10:05 AM (IST)
नई कार-बाइक का बीमा: 1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, देखें क्या किया बदलाव
इंश्योरेंस क्लेम पर किसी तरह की कानूनी समयसीमा नहीं है। थर्ड पार्टी क्लेम से जुड़े केस को दुर्घटना होने वाली जगह, वाहन मालिक की रहनेवाली जगह या क्लेम करनेवाले के रहने की जगह, इनमें से किसी भी एरिया में फाइल किया जा सकता है। फॉल्ट लायबिलिटी क्लेम से जुड़े केस में बीमा की राशि असीमित है।

इसके अलावा, इंश्योरेंस रेग्युलेटर ने भी इंश्योरेंस कंपनियों को अपने खुद के अंडरराइटिंग प्रिंसिपल्स अप्लाई करने और 1 सितंबर से लॉन्ग-टर्म प्रॉडक्ट्स का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू करने को कहा है। कंपनियां या तो 'ओन-डैमेज' और 'थर्ड-पार्टी' को कवर करनेवाला पैकेज या फिर लॉन्ग टर्म थर्ड पार्टी और एक साल के लिए ओन डैमेज को कवर करनेवाला पैकेज ऑफर कर सकती हैं।

साभार- nbt

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement