New building of Palampur Hospital will be build with 16-crore : Butale-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:34 am
Location
Advertisement

16 करोड़ से बनेगा पालमपुर अस्पताल का नया भवन: बुटेल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 16 जून 2017 2:20 PM (IST)
16 करोड़ से बनेगा पालमपुर अस्पताल का नया भवन: बुटेल
पालमपुर, कांगड़ा। सिविल अस्पताल पालमपुर की रोगी कल्याण समिति की गवर्निंग बॉडी बैठक का आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर बलवान चंद की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारीलाल बुटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बुटेल ने आरकेएस के माध्यम से अस्पताल में मरीजों को दी जा रही तमाम आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया करते हुए कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पालमपुर अस्पताल की पहचान प्रदेश के नामी अस्पतालों में जाती है। उन्होंने कहा कि अस्पताल को मॉडल एवं आधुनिक स्वास्थ्य संस्थान बनाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं और यहां तमाम तरह की आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं। पालमपुर सिविल अस्पताल को स्तरोंन्नत कर 200 बिस्तरों का अस्पताल बनाया गया है, और अस्पताल के नयें भवन और चिकित्सकों के आवास निर्माण के लिए 16 करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में ट्रोमा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव स्वीकृति हेतू भारत सरकार को भेजा गया है। ट्रिपल-पी मोड़ पर एमआरआई युनिट स्थापित करने का प्रस्ताव भी सरकार के पास विचाराधीन है। अस्पताल में, डे केयर केंसर सेंटर स्थापित किया जा रहा है। जिससे केंसर के मरीजों को यहां सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एंडोस्कोपी और फिजियोथेरेपी युनिट स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि समाजसेवी संस्था द्वारा डायलीसिस मशीने उपलब्ध करवाई गई हैं इस सुविधा को भी शीघ्र आरंभ किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement