NEET Counselling 2018, Second round seat allotment start-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:43 pm
Location
Advertisement

नीट काउंसलिंग से सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई, सेकंड राउंड के सीट अलॉटमेंट शुरू

khaskhabar.com : गुरुवार, 02 अगस्त 2018 09:59 AM (IST)
नीट काउंसलिंग से सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटाई, सेकंड राउंड के सीट अलॉटमेंट शुरू
कोटा। नीट काउंसलिंग से सुप्रीम कोर्ट ने रोक हटा ली है। देश के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग कराई जा रही है। रोक हटाने के साथ ही दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट भी जारी कर दिया है। इससे पहले मद्रास फिर महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने अलग अलग याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नीट की काउंसलिंग पर रोक लगा दी थी। इस कारण लंबे समय से काउंसलिंग अटकी पड़ी थी। दूसरे राउंड में जिन स्टूडेंट्स काे कॉलेज अलॉट हुआ है, उनको दो से आठ अगस्त के बीच मूल दस्तावेजों के साथ अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

नीट की केंद्रीय काउंसलिंग का परिणाम नहीं आने के कारण स्टेट की भी दूसरे राउंड की काउंसलिंग रुकी हुई थी। अब सेंट्रल कोटे की रिक्त सीटों को संबंधित स्टेट को ट्रांसफर किया जाएगा। एम्स की तीसरे राउंड की क्लोजिंग रैंक भी जारी की जा चुकी है। दिल्ली एम्स में अनारक्षित केटेगरी में क्लोजिंग रैंक 53 रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement