NCW took cognizance on the matter of cutting the sleeve of a female candidate, sent a letter to the Chief Secretary of Rajasthan -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:29 am
Location
Advertisement

महिला परीक्षार्थी की स्लीव काटने के मामले पर एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, राजस्थान के मुख्य सचिव को भेजा पत्र

khaskhabar.com : गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 5:13 PM (IST)
महिला परीक्षार्थी की स्लीव काटने के मामले पर एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान, राजस्थान के मुख्य सचिव को भेजा पत्र
नई दिल्ली /जयपुर । राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 के इम्तिहान के दौरान एक गार्ड महिला परीक्षार्थी की स्लीव काटते हुए नजर आया, इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी को पत्र भेज जवाब मांगा है। आयोग द्वारा कहा गया कि, राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2021 बीकानेर जिले से एक अपमानजनक मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें एक सुरक्षा गार्ड परीक्षा केंद्र के बाहर एक महिला उम्मीदवार द्वारा पहने गए टॉप की आस्तीन काटते हुए देखा गया है। यह घटना शर्मनाक और महिला के लिए अपमानजनक है आयोग इस घटना से स्तब्ध है।

इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर महिलाओं के सम्मान के साथ जीने के अधिकार का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आयोग ने यह भी स्पष्टीकरण मांगा है कि केंद्र में महिला उम्मीदवारों की तलाशी के लिए किसी महिला गार्ड की तैनाती क्यों नहीं की गई ?

वहीं आयोग ने संज्ञान लेते हुए एक पत्र की कॉपी राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को भी भेजी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement