naxal attacks in chhattisgarh ahead of assembly polls-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

छत्तीसगढ़ : वोटिंग से एक दिन पहले नक्सली हमला, कई जवान जख्मी

khaskhabar.com : रविवार, 11 नवम्बर 2018 11:29 AM (IST)
छत्तीसगढ़ : वोटिंग से एक दिन पहले नक्सली हमला, कई जवान जख्मी
बीजापुर। छतीसगढ़ में सोमवार से विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है। चुनाव प्रचार अभियान के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया है। राज्य के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बीएसएफ की एक सर्च टीम पर आईईडी के जरिए हमला किया है, इस घटना में बीएसएफ के कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। कांकेर की यह घटना उस वक्त हुई है, जबकि 12 नवंबर को यहां पर विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कराई जानी है। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को हुई इस वारदात में बीएसएफ का एक जवान जख्मी हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ की एक पेट्रोलिंग टीम रविवार सुबह कांकेर के कोयलीबेड़ा इलाके में पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने यहां पर लगाई 6 आईईडी में सीरियल ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में बीएसएफ का एक वाहन भी आ गया। ब्लास्ट के बाद वाहन में सवार बीएसएफ का एक एएसआई जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में शिफ्ट किया गया। वहीं घटना के बाद इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कराया गया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement